जी. परमेश्वर सहित चार विधायकों ने उपमुख्यमंत्री बनने की इच्छा जतायी

बेंगलुरु। कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जी. परमेश्वर सहित चार विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के साथ उपमुख्यमंत्री बनने की इच्छा जतायी है, जिसके साथ ही मुख्यमंत्री के चयन को लेकर गतिरोध दूर करने के बाद अब कांग्रेस के समक्ष उप मुख्यमंत्री पद के लिए हो रहे घमासान को खत्म करने की चुनौती आ गयी है।
पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के रूप में सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री के रूप में शिवकुमार के नाम की घोषणा की, जिसके बाद परमेश्वर सहित पार्टी के तीन विधायकों की मांगें सामने आयीं। परमेश्वर ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नामों की आधिकारिक घोषणा से पहले यहां संवाददाताओं से कहा, “मुझे क्या मांग करनी चाहिए? उन्हें मुझे (उपमुख्यमंत्री का पद) देना चाहिए। क्योंकि, पहले मैं उपमुख्यमंत्री था।

मुझे उम्मीद है कि वे मुझे पद देंगे। वे जो फैसला करेंगे, मैं आज शाम देखूंगा।” परमेश्वर इस सवाल पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि क्या वह उपमुख्यमंत्री पद की मांग करेंगे, हालांकि वेणुगोपाल की इस घोषणा के बाद कि कर्नाटक में केवल एक उप मुख्यमंत्री होगा, उन्होंने पार्टी नेतृत्व को आगाह करते हुए कहा, “यहां तक कि मैं भी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार था।

Leave a Reply