कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस के भीतर रस्साकशी जारी थी। एक ओर डीके शिवकुमार थे तो दूसरी ओर सिद्धारमैया थे। आज मुख्यमंत्री पद को लेकर कांग्रेस की ओर से आधिकारिक ऐलान कर दिया गया। सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे। वही डीके शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री का पद दिया जाएगा। डीके शिवकुमार कर्नाटक में इकलौते उप मुख्यमंत्री होंगे। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष की कमान भी उनके हाथ में होगी। सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के समर्थक भी अपने अपने नेता को मुख्यमंत्री बनाने को लेकर आमने-सामने थे। कांग्रेस में कहीं ना कहीं एक तरीके से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी। लेकिन आज दोनों को लेकर आलाकमान ने बड़ा फैसला ले लिया।
इस फैसले के बाद सिद्धारमैया ने ट्वीट कर कहा कि कन्नडिगों के कल्याण की रक्षा के लिए हमारे हाथ हमेशा एकजुट रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार के रूप में एक जनोन्मुख, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने और हमारी सभी गारंटियों को पूरा करने के लिए काम करेगी। डीके शिवकुमार का भी एक ट्वीट आया है। इस ट्वीट के जरिए डीके शिवकुमार ने साफ तौर पर कहा है कि हम कर्नाटक की भलाई के लिए एकजुट है। अपने ट्वीट में कर्नाटक का सुरक्षित भविष्य और हमारे लोगों का कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और हम इसकी गारंटी देने के लिए एकजुट हैं। डीके शिवकुमार ने संवाददताओं से बताया कि सब ठीक है और अच्छा ही होगा। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम सभी को मिलकर काम करना है और हमने इसे स्वीकार किया है।