पूरे देश को गर्व है क्रांतिकारी शालू सैनी जैसी बेटी पर,जिसने लावारिसों की वारिस बनने के लिए लगा दी अपनी जान की बाजी

मुजफ्फरनगर।क्रांतिकारी शालू सैनी बनी देश भर के लिए मिशाल।सिंगल मदर ठेला लगाकर अपने बच्चों की जिम्मेदारी पूरी करने वाली क्रांतिकारी शालू सैनी अब बन चुकी है लावारिसों की वारिस।दुनिया के ताने सहकर भी नहीं टूटने दिया होंसला।देश की बेटी क्रांतिकारी शालू सैनी के जज्बे को सलाम।

ईश्वर ऐसी बेटी हर माता पिता को दे।दो दिन में दो अंतिम संस्कार एक सिविल लाइन थाने का एक भोपा थाने का।साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रांतिकारी शालू सैनी ने हजारों लावारिस शवों के निशुल्क अंतिम संस्कार व अस्थि विसर्जन करके मिथक को तोड़ा है,जिसके चलते लोग उन्हें लावारिसों की वारिस के रूप में जानते और पहचानते हैं व उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है।

क्रांतिकारी शालू सैनी हर बार की तरह इस बार भी लावारिस की वारिस बनकर सामने आई।मुजफ्फरनगर जनपद अंतर्गत भोपा थाना प्रशासन द्वारा क्रांतिकारी शालू सैनी को लावारिस शव की जानकारी दी गई।जानकारी मिलते ही क्रांतिकारी शालू सैनी ने मृतक की वारिस बनकर अंतिम संस्कार पुरे विधि विधान से किया।क्रांतिकारी शालू सैनी ने बताया कि इतना आसान नहीं है किसी मिथक को तोड़ना।

बहुत कुछ सुनना पड़ता है और बहुत कुछ सहना पड़ता है,यहां तक कि अपनी जान की बाजी तक लगानी पड़ती है।उन्होंने बताया की कोरोना काल के समय उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना वो लावारिसों की वारिस बनकर सामने आई थी और आज जब कोरोना नहीं है,तो भी ऐसी,-ऐसी डेडबोडी आती है,जहा सांस तक लेना मुस्किल होता है।

उल्टी तक लग जाती है बदबू के कारण,लेकिन इन सबके बाद भी उनके लिए सबसे पहली प्राथमिकता किसी लावारिस की वारिस बनना है।भोपा थाने द्वारा उन्हें लावारिस शव प्राप्त होने की जानकारी दी गई,जिसके बाद प्रशासनिक औपचारिकता पूर्ण करके प्रशासन की मौजूदगी में उनके द्वारा स्थानीय नई मंडी शमशान घाट पर मृतक की बहन बनकर वारिस के रूप में पूरे विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार क्रांतिकारी शालू सैनी ने अपने हाथों से किया।भोपा थाने से आये प्रशासनिक प्रतिनिधियों ने क्रांतिकारी शालू सैनी को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

क्रांतिकारी शालू सैनी ने आमजन से अपील की लावारिस शव या कोई परिवार अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हो तो अंतिम संस्कार हेतु 8273189764 पर उनको जानकारी जरूर दी जाए,जिससे लावारिस को वारिस मिल सके व विधि विधान के साथ निशुल्क अंतिम संस्कार किया जा सके।

Leave a Reply