इमरान खान के करीबी और पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को आज गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जान लें कि इससे पूर्व पुलिस ने इस्लामाबाद में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के बाहर से पीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी को अपनी गिरफ्त में लिया था।
पाकिस्तान सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा की चपेट में आये इलाकों में बुधवार को बड़े पैमाने पर सेना को तैनात कर दिया है।
पाकिस्तानी सेना ने अपने प्रतिष्ठानों पर हमले को लेकर नाराजगी जताते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों को चेतावनी दी है। कहा कि किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा।
कड़ी कार्रवाई की जायेगी।पाकिस्तानी सेना ने नौ मई को उसके प्रतिष्ठानों पर हमलों को देश के इतिहास का काला अध्याय करार दिया है।विश्लेषकों के अनुसार वर्तमान राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए अब आईएमएफ पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज देने को लेकर और अधिक सतर्क हो गया है।बता दें कि पाकिस्तान पहले ही दशकों के सबसे गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है।