बेमौसम बारिश ने बढ़ा दी किसानों की चिंता

नयी दिल्ली। मार्च, अप्रैल के बाद अब मई के महीने में बेमौसम बारिश ने गर्मी से राहत जरूर दी है लेकिन आने वाले दिनों में इसका लोगों की जेब पर सीधा असर हो सकता है। सोमवार से मई महीने की शुरूआत हो चुकी है। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में झमाझम बारिश हुई।

इससे लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन किसानों की चिंता बढ़ा दी है। आने वाले दिनों में महंगाई आसमान छू सकती है। हरी सब्जियों के दाम आसमान छू सकते हैं। दरअसल, मई के महीने में बड़ी संख्या में मंडियों में हरी सब्जियों की आवक बढ़ जाती है, जिससे सब्जियों और रोजमर्रा के सामान की कीमतों में गिरावट देखी जाती है।

ऐसे में बेमोसम बारिश से कई समस्याएं भी पैदा हो सकती है। इससे खेती को खासा नुकसान पहुंच सकता है। फसलों के साथ सब्जियों और फलों को बारिश और ओलावृष्टि नुकसान पहुंचा सकती है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि बेमौसम बारिश लोगों को कैसे प्रभावित कर सकती है।

Leave a Reply