लुधियाना । लुधियाना में हुए गैस लीक के मामले को लेकर पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की 10 टीमों द्वारा घटना स्थल पर जांच की जा रही है। इस दौरान पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चीफ इंजिनियर संदीप बहल का कहना है कि पटियाला, लुधियाना, जालंधर और होशियारपुर से फोरेंसिक टीमें बुलाई गई हैं। इसके साथ ही इलाके की मैपिंग की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इलाके में स्थित सभी इंडस्ट्री की जांच की जाएगी। सबसे पहले 50 मीटर के एरिया और फिर 100 मीटर एरिया से सैंपल लिए जाएंगे। उनका कहना है कि पता लगाया जाएगा की इतनी मात्रा में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस कहां से आई और इसी इलाके में कैसे आई। पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चीफ इंजिनियर ने कहा कि हर एक फैक्टरी की जांच की जाएगी और जो भी आरोपी पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Prev Post