ईडी ने आरजेडी प्रमुख की बेटी चंदा यादव से पूछताछ की

ईडी ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव की तीसरी बेटी चंदा यादव से ईडी पूछताछ कर रही है. ईडी की टीम ने गुरुवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज कराया।

इससे पहले बुधवार को ईडी ने लालू यादव की बेटी रागिनी यादव और मीसा भारती से पूछताछ की थी। साथ ही दोनों का बयान दर्ज किया था। बता दें कि लालू प्रसाद के नौ बच्चों में से अभी तक चार बच्चों का ईडी बयान दर्ज कर चुकी है।
लालू के बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सोमवार को ईडी ने 9 घंटे तक पूछताछ की थी। पीएमएलए के तहत ईडी ने तेजस्वी यादव का भी बयान दर्ज किया था। इस मामले में ईडी ने 25 मार्च को सांसद मीसा भारती से भी पूछताछ की थी।

इसी दिन तेजस्वी सीबीआई के सामने पेश हुए थे। एजेंसी ने मार्च में चंदा यादव, रागिनी यादव, हेमा यादव और पूर्व राजद विधायक अबू दोजाना के पटना, फुलवारी शरीफ, दिल्ली-एनसीआर, रांची और मुंबई स्थित परिसरों पर छापेमारी भी की थी।

Leave a Reply