रोहिणी जेल से वसूली का रैकेट चला रहा था ठग सुकेश चंद्रशेखर

नई दिल्ली। जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। रोहिणी जेल से वसूली का रैकेट चला रहा था सुकेश चंद्रशेखर । सूत्रों के अनुसार सुकेश ने प्रोटेक्शन मनी के रूप में करोड़ो रुपये जेल अधिकारियों को दिए थे।  अधिकारी इस रिश्वत के बदले सुकेश को जेल में सुविधाएं देते थे। जेल से वसूली रैकेट चलाने में तीन जेल अधिकारी मदद कर रहे थे।

सुकेश को जेल के अंदर एशो-आराम में कोई कमी न हो इसके लिए जेल अधिकारियों से पहले ही बात हो चुकी थी। महाठग सुकेश खुद को मिलने वाली सुविधाओं का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों के लिए करता था। सुकेश बकायदा सुविधाओं के लिए जेल अधिकारियों को रिश्वत देता था। हालांकि बाद में तीनों जेल अधिकारी इस समय न्यायिक हिरासत के चलते तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें इसी साल 7 फरवरी को पीएमएलए एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था। जेल अधिकारियों का नाम सुंदर बोरा, रोहणी जेल के तत्कालीन अधीक्षक, महेंद्र प्रसाद सुंदरीयाल, रोहणी जेल के तत्कालीन उप अधीक्षक और धर्म सिंह मीणा, रोहणी जेल के तत्कालीन सहायक अधीक्षक।

Leave a Reply