नयी दिल्ली। आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने असम के डिब्रूगढ़ में 100 बिस्तर वाला योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल खोलने की घोषणा की है। सोनोवाल ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के मद्देनजर डिब्रूगढ़ शुक्रवार को आयोजित योग महोत्सव के समापन सत्र को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, ‘‘योग महोत्सव के इस पवित्र अवसर पर, जो इस शुभ विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मनाया जा रहा है, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आयुष मंत्रालय 100 बिस्तरों वाला एक अस्पताल स्थापित करने जा रहा है। यह योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अस्पताल स्वास्थ्य देखभाल के केंद्र के रूप में डिब्रूगढ़ को और मजबूत करेगा। मैं असम के मुख्यमंत्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा का उत्तर-पूर्व में अपनी तरह के इस एकमात्र केंद्र को पूरा सहयोग देने के लिए आभारी हूं।
उन्होंने कहा कि यह केंद्र असम के लोगों को योग और प्राकृतिक चिकित्सा उपचार प्रदान करके क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करेगा। डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के मैदान में हजारों लोगों ने आज योग का अभ्यास किया। इस कार्यक्रम में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा, अरुणाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री चौना मेन, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री और डिब्रूगढ़ के सांसद रामेश्वर तेली, विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह, असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रीकेशव महंत, मणिपुर के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सपम रंजन सिंह, मेघालय के विद्युत मंत्री एटी मंडल, डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जितेन हजारिका और आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा शामिल हुए।
इस अवसर पर मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) और डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के बीच योग चिकित्सकों का एक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए जो योग को हर किसी की स्वस्थ जीवन शैली का हिस्सा बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा। हजारों भारतीय छात्रों के अलावा, तंजानिया, युगांडा, केन्या, टोगो, नेपाल, नाइजीरिया, लेसोथो, बोत्सवाना, मिस्र, नामीबिया और कोरिया के छात्रों और योग उत्साही लोगों ने योग महोत्सव में भाग लिया।