कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में जोरदार उतार चढ़ाव देखने को मिला है। इस तरह पांच दिनों से लगातार गिर रहे बाजार का सिलसिला रुका और शेयर मार्केट रिकवरी की तरफ दिखी।
आज के कारोबार में ज्यादातर समय सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट रही, लेकिन अंत में दोनों इंडेक्स पूरी तरह से रिकवर होकर हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स में करीब 100 अंकों की तेजी रही। Sensex में 78.94 अंकों यानी 0.14 फीसदी की फिसलकर 57,634.84 के लेवल पर बंद हुआ है। जबकि निफ्टी 13.45 अंक यानी 0.08 फिसदी फिसलकर 16,985.60 के लेवल पर क्लोज हुआ। सेक्टोरल इंडेक्स में आज के कारोबार मेंआज के कारोबार में आईटी और मेटल को छोड़कर ज्यादातर सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। निफ्टी पर मेटल इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है।