जम्मू । जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित विश्वविख्यात वैष्णो देवी गुफा के दर्शनार्थियों की भीड़ में कमी के बावजूद इस साल अब तक करीब 10 लाख श्रद्धालुओं ने माता के मंदिर में मत्था टेका है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक देश भर में परीक्षा के सीजन के कारण तीर्थयात्रियों की संख्या में थोड़ी कमी आई है लेकिन इसके बावजूद इस साल अब तक करीब 10 लाख श्रद्धालुओं ने गुफा मंदिर के अंदर प्राकृतिक ´पिंडियों की पूजा की है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 15,000 से 20,000 श्रद्धालु रोजाना वैष्णो देवी भवन की यात्रा के लिए कटरा आधार शिविर में पहुंच रहे हैं।
दो मार्च तक कुल नौ लाख 72 हजार 143 श्रद्धालुओं ने गुफा मंदिर में मत्था टेका। बीते जनवरी में 5.24 लाख और फरवरी में 4.14 लाख श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर चुके हैं। श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए मकर संक्रांति पर खोली गई पुरानी प्राकृतिक गुफा को होली के बाद बंद कर दिया जायेगा।