प्रधानमंत्री योग पुरस्कार 2023 के लिए नामांकन आमंत्रित

नयी दिल्ली । आयुष मंत्रालय ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग के प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय योगदान देने वाले व्यक्तियों और संस्थानों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय योग पुरस्कार 2023 के लिए नामांकन आमंत्रित किए हैं। आयुष मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि ये पुरस्कार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग के विकास और प्रचार के लिए अनुकरणीय योगदान को मान्यता देते हैं।

चयन प्रक्रिया दो स्तरीय प्रणाली में है।जिसके लिए आयुष मंत्रालय दो समितियों का गठन करेगा। पहले चरण में स्क्रीनिंग समिति और दूसरे चरण में मूल्यांकन समिति होगी। मूल्यांकन समिति की अध्यक्षता कैबिनेट सचिव करते हैं और इसमें सदस्य प्रधानमंत्री के सलाहकार, विदेश सचिव, आयुष मंत्रालय के सचिव और अन्य शामिल होते हैं।

यह पुरस्कारों के प्राप्तकर्ताओं को अंतिम रूप देने के लिए चयन और मूल्यांकन मानदंड तय करता है। वर्ष 2023 के लिए पुरस्कार के आवेदन और नामांकन प्रक्रिया वर्तमान में माई गोव पोर्टल पर है। इसके लिए लिंक आयुष मंत्रालय की वेबसाइट और राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर भी उपलब्ध होगा। इस वर्ष के पुरस्कारों के लिए आवेदन या नामांकन प्रक्रिया 31 मार्च 2023 तक खुली रहेगी । मंत्रालय के अनुसार दो राष्ट्रीय पुरस्कार भारतीय मूल की संस्थाओं को दिए जाएंगे और दो अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भारतीय या विदेशी मूल की विदेशी संस्थाओं को दिए जाएंगे। विजेताओं की घोषणा 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 को की जाएगी।

Leave a Reply