गेकेबेरा । भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर आस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले अहम मुकाबले में अपने बल्लेबाजों से उम्मीद करती हैं कि वह हर गेंद को रन में तब्दील करने की कोशिश करेंगी। सोमवार को वर्षा प्रभावित मैच में भारत ने डीएलएस के जरिये आयलैंड के खिलाफ पांच रन से जीत हासिल कर अंतिम चार में जगह बनायी थी।
इससे पहले भारत को सिर्फ इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था और उस मैच में भारतीय लड़कियों ने निर्धारित 120 गेंदों में 51 गेंदो पर कोई रन नहीं बनाया था जो अंतत: हार का कारक बना। हालांकि आयरलैंड के खिलाफ पिछले मैच में भारत ने इस दिशा में अपने पिछले प्रदर्शन में सुधार करते हुये 41 गेंद छोड़ी। आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने छह विकेट पर 155 रन का स्कोर खडा किया था जिसमें स्मृति मंधाना के टी20 करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 87 रन शामिल था।
आयरलैंड के खिलाफ भारत एक समय मुश्किल में था जब उसके दस ओवर में सिर्फ 63 रन ही बने थे। पावर प्ले में भारत के 42/0 की तुलना में आयरलैंड का स्कोर दो विकेट पर 44 रन था। हालांकि बाद में मंधाना की शानदार पारी की बदौलत भारत चुनौतीपूर्ण स्कोर खडा करने में सफल रहा। हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘ इंग्लैंड के खिलाफ हमने काफी डॉट बॉल खेली। हमको इस ओर ध्यान देना होगा। हम पहले भी टीम की बैठक में इस बारे में बात कर चुके हैं। लेकिन कभी-कभी, जब दूसरी टीम बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रही होती है, तो 150 रन बनाना भी सुकून भरा होता है।
विश्व कप के मैच के दौरान दोनों टीमें हमेशा दबाव में रहती हैं। मुझे लगता है कि अगर बोर्ड पर 150 रन हैं तो आपका पलड़ा हमेशा भारी रहता है। हम खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डाल रहे हैं। हम बस वहां जा रहे हैं और वहां की परिस्थितियों को समझ रहे हैं और स्थिति के अनुसार खेल रहे हैं।
डॉट गेंदें कुछ ऐसी हैं जो पहले से ही हमें चिंतित कर रही हैं। अगले गेम में हम उस क्षेत्र में भी कुछ सुधार देखना पसंद करेंगे।’’ यह पांचवा मौका है जब भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही है। इससे पहले टीम 2009,2010, 2018 और 2020 में यह कारनामा कर चुकी है।