नैनीताल । पेपर लीक प्रकरण से सकते में आये उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर व नैनीताल जिला प्रशासन की ओर से रविवार को आयोजित लेखपाल/पटवारी भर्ती परीक्षा के लिये युद्धस्तर पर तैयारियां की गयी हैं।
परीक्षा को सम्पन्न कराने के लिये चुनाव (मतदान) की मानिंद तैयारियां की गयीं है। पुलिस व पीएसी की भारी व्यवस्था की गयी है। ऊधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) टीएस मंजूनाथ ने बताया कि जिले को परीक्षा की दृष्टि से दो सुपर जोन, 5 जोन व 19 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
सुपर जोन की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक संभालेंगे जबकि जोन पर क्षेत्राधिकारियों और सेक्टरों पर चैकी प्रभारियों की तैनाती रहेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिये सभी 47 परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस व पीएसी का कड़ा पहरा रहेगा। परीक्षा केन्द्रों से आधा किमी की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगी।
शहर में परीक्षा के दौरान सुबह 11 बजे से एक बजे तक मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। हर सेंटर पर महिला पुलिस के साथ ही चार पुलिस कांस्टेबल की तैनाती रहेगी। परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी प्रकार के इलैक्ट्रोनिक एवं संचार उपकरणों जैसे मोबाइल, पेजर, कुैलकुलेटर, ब्लूट्रूथ डिवाइस, इयर फोन, घड़ियां इत्यादि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षार्थियों को दो घंटे पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करना होगा।
सभी परीक्षा केन्द्र सीसीटीवी कैमरों की नजर में होंगे। परीक्षार्थियों की बेहद बारीकी से जांच की जायेगी और वीडियोग्राफी करायी जायेगी। परीक्षार्थी कोई डिवाइस भी अदंर न ले जा पायें, इसका खास खयाल रखा गया है।
मंजूनाथ ने बताया कि उपद्रवी व असामाजिक तत्वों से निपटने के लिये भी प्रशासन की ओर से पूरी तरह से तैयारी की गयी हैं। उन्होंने कहा कि सुबह पहले बेहद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बैंक से पेपर परीक्षा केन्द्र तक पहुंचाये जायेंगे और इसी तरह से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जमा भी कराये जायेंगे।
उन्होंने परीक्षार्थियों को बिना भय व डर के परीक्षा देने को कहा है। इसी प्रकार नैनीताल जनपद में भी परीक्षा को लेकर कड़ी तैयारियां की गयी हैं। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि जनपद के 66 परीक्षा केन्द्रों को चार जोन व नौ सेक्टर में बांटा गया है।
उन्होंने कहा पुलिस व पीएसी के साथ ही एसओजी व एलआईयू की टीमें तैनात रहेंगी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।