छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हमला कि धमकी, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हमला को लेकर धमकी भर कॉल आने के बाद पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।

मुंबई पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम को धमकी भरे कॉल आने के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मुंबई पुलिस और अन्य एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि कॉलर ने अपना परिचय इरफान अहमद शेख और आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य के रूप में दी है।

उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है। इस बीच, मुंबई पुलिस को शनिवार को ट्विटर पर एक संदेश मिला जिसमें लिखा था कि कुछ लोग 26/11 जैसे आतंकवादी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है।

Leave a Reply