जम्मू । जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी (डीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि जवानों के बलिदान से ही देशवासियों को चैन की नींद आती है। आजाद ने सांबा जिले में शहीदों की स्मृति में संत श्री बाल योगेश्वर महाराज द्वारा आयोजित महाविष्णु यज्ञ में भाग लेते हुए कहा कि सेना के जवानों और अन्य अर्धसैनिक बलों के बलिदान ने देश की अखंडता को अक्षुण्ण रखा है।
उन्होंने श्री बाल योगेश्वर दास से भी मुलाकात की। आजाद ने सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने कहा कि हमें अपने देश पर गर्व है क्योंकि यह न केवल एक आर्थिक शक्ति के रूप में विकसित हुआ है बल्कि 1947 के बाद से दुश्मनों के खिलाफ लड़े गए लगभग सभी युद्ध जीते हैं। उन्होंने कहा कि भारत एकता का देश है। उनके साथ पार्टी के महासचिव आरएस चिब, महासचिव विनोद मिश्रा, सुभाष गुप्ता पूर्व एमएलसी, पूर्व मंत्री और पार्टी के अन्य सदस्य थे।