श्रीनगर ।पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ही एकमात्र ऐसे जनरल थे, जिन्होंने भारत और पाकिस्तान को स्वीकार्य कश्मीर मुद्दे को वास्तव में सुलझाने की कोशिश की थी।
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा,‘‘वह कश्मीर मुद्दे का जम्मू और कश्मीर के लोगों की इच्छा के अनुसार एवं भारत और पाकिस्तान को स्वीकार्य समाधान चाहते थे।
सुश्री मुफ्ती ने कहा, ‘‘हालांकि भारत सरकार ने राष्ट्रपति मुशर्रफ और प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी द्वारा शुरू किए गए सभी सीबीएम को उलट कर रख दिया है, संघर्षविराम जारी है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के बाद रविवार को दुबई के एक अस्पताल में निधन हो गया।