जम्मू-कश्मीर: डोडा में जोशीमठ जैसी स्थिति नहीं: सिन्हा

जम्मू । जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि थथरी बेल्ट में जमीन धंसने से रिहायशी ढांचों में दरारें पड़ गयी हैं लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि डोडा जिले में जोशीमठ जैसी स्थिति नहीं है।

सिन्हा ने  राजभवन में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, प्रशासन डोडा में स्थिति पर कड़ी नजर रख रहा है और घबराने की जरूरत नहीं है। उपराज्यपाल ने कहा,डोडा में कोई जोशीमठ जैसी स्थिति नहीं है।

उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ काम पर हैं और टीम आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए स्थिति का आकलन कर रही है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से, एक मस्जिद, मदरसा और आवासीय घरों सहित 21 संरचनाओं में भूमि ‘धंसने’ के कारण दरारें आ गईं हैं। उन्होंने कहा कि सरकार स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही है।

Leave a Reply