नयी दिल्ली। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय में संयुक्त सचिव अशोक बाबू ने कहा कि कोविड 19 टीकाकरण अभियान को लोगों ने एक जन आंदोलन बना दिया और इसकी सफलता सबके सामने हैं।
बाबू ने कोविड 19 पर भारत की सफलता पर आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्देश्य के अनुरूप अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सशक्त बनाने के लिए अंत्योदय की ओर सरकार के प्रयास सार्वजनिक स्वास्थ्य के मामले में कई लोगों और संगठनों के अथक परिश्रम से जुड़े हैं।
उन्होंने कहा ‘‘हम वास्तव में वो देश बन गए हैं, जो सबकासाथ, सबकाविकास में यकीन रखता है। हमारा उद्देश्य सदैव हर नागरिक तक पहुँचना है, देश के सबसे दूरदराज के कोने में सबसे नाजुक व्यक्ति तक पहुँचकर उनके स्वास्थ्य और सेहत की रक्षा करना है।
बाबू ने कहा कि ट्रांसजेंडर समुदाय या वृद्धों जैसे समूहों को सहयोग की जरूरत है। राज्य के इम्युनाईजेशन अधिकारियों और कोविड-19 वॉरियर्स को बधाई देते हुये उन्होंने कहा कि इन लोगों ने अंतिम छोर तक वैक्सीन की पहुँच और उनका संरक्षण संभव बनाया।