इटावा । पूर्व मुख्यमंत्री,पूर्व रक्षामंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव को पद्मविभूषण सम्मान से नवाजे जाने की घोषणा के बाद दिवंगत नेता की बड़ी बहू एवं मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि उनके ससुर को बहुत पहले ही देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ मिलना चाहिये था। गणतंत्र दिवस के मौके पर सैफई में पत्रकारों से बातचीत में कहा नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को बहुत पहले ही देश का सर्वोच्च भारत रत्न सम्मान दे देना चाहिए था।
यही वास्तव में नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि मानी जाएगी। नेता जी ने देश और समाज की ऐसी सेवा की है जिसकी दूसरी कोई मिसाल फिलहाल देखने को नहीं मिलती है। मैं आने वाले संसद सत्र में नेताजी को भारत रत्न देने की मांग रखूंगी। सपा संस्थापक को पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित करने के केंद्र सरकार के निर्णय से सैफई और आसपास के क्षेत्र के लोग बेहद खुश हैं।
उनकी भी मांग है कि ताउम्र समाज, किसान और गरीब दलितों की सेवा करने वाले मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न मिलना चाहिये। सपा के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष संतोष शाक्य ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का कद इतना बड़ा रहा है कि सरकार को उन्हें भारत रत्न जैसे सम्मान से ही सम्मानित किया जाना चाहिए। सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने कहा कि नेताजी ने हमेशा देश, प्रदेश के किसानों, गरीबों, नौजवानों की आवाज को बुलंद किया है। इसलिए उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए।