नेपाली विमान दुर्घटनाग्रस्त, प्लेन में सवार सभी की मौत , 44 शव बरामद, देखें वीडियो

नयी दिल्ली। नेपाल के पोखरा में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। 72 सीटों वाले इस विमान से अब तक 44 शव बरामद हुए हैं। और भी शव मिलने की उम्मीद है। विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था। विमान पुराने घरेलू हवाई अड्डे और पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच बहने वाली सेती गंडकी नदी के तट पर स्थित जंगली भूमि में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 53 नेपाली, पांच भारतीय, चार रूसी, एक आयरिश, दो कोरियाई, एक अर्जेंटीना और एक फ्रांसीसी नागरिक सवार थे।

दुर्घटनाग्रस्त होने से विमान का वीडियो हुआ वायरल

पोखरा हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले नेपाल के विमान का हवा में नियंत्रण खोने के दृश्य सामने आए हैं। पड़ोस में एक इमारत की छत से  वीडियो बनाए गए है। एयरलाइन के प्रवक्ता सुदर्शन बरतौला ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया, हम अभी नहीं जानते कि क्या बचे हैं।
नेपाल हवाईअड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण हुई। पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से लैंडिंग की अनुमति ली और इसके लिए हामी भर दी गई।

Leave a Reply