नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जनवरी को सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशनों के बीच चलाई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी देते हुए कहा कि यह ट्रेन भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की जाने वाली आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी और लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दो तेलुगु भाषी राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली पहली पहली वंदेभारत ट्रेन होगी।
यह ट्रेन रास्ते में आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा स्टेशनों पर और तेलंगाना में खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर रुकेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया ट्रेन सेट अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है और रेल उपयोगकर्ताओं को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगा।