मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और बेटा गिरफ्तार, कोर्ट में पेशी के बाद गया जेल

नयी दिल्ली। मेरठ क्राइम ब्रांच की टीम ने बीएसपी नेता और पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और उसके बेटे को दिल्ली के चांदनी महल थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस से गिरफ्तार किया है। याकूब कुरैशी लंबे समय से फरार चल रहे  थे। कोर्ट में पेशी के बाद हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान को जेल भेज दिया गया है।

50-50 हजार का  था इनाम घोषित

पुलिस ने दोनों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित किया था। दोनों की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी। हाजी याकूब कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पिछले नौ माह से दिल्ली में डेरा डाला हुआ था। लेकिन बार-बार ठिकाने बदलने के कारण पुलिस को सही लोकेशन नहीं मिल पा रही थी। अब सटीक लोकेशन मिलने पर पुलिस ने शुक्रवार देर रात हाजी याकूब को गिरफ्तार कर लिया था।
31 मार्च 2022 को मेरठ के थाना खरखौदा में याकूब के बेटे इमरान की अलीपुर खरखोदा स्थित अल फहीम मैट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड मीट फैक्ट्री में पुलिस द्वारा दबिश दी गई थी और वहां चल रहे अवैध रूप से मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग को पकड़ा गया। तब इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। इनमें हाजी याकूब कुरैशी के अलावा उनकी पत्नी संजीदा बेगम और उनके बेटे फिरोज और इमरान के नाम भी शामिल थे।

Leave a Reply