नैनीताल। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) पर्यावरण, लोक कला और लोक गायन के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले तीन लोगों को मानद उपाधि से सम्मानित करेगा।
मैती आंदोलन के जनक कल्याण सिंह रावत को पर्यावरण, नंदलाल भारती को कला और संस्कृति और बसंती देवी को लोक गायन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा।
कुलपति प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी की अध्यक्षता में गुरुवार को संपन्न 36वीं कार्यपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि विश्वविद्यालय के 11 जनवरी, 2023 को होने वाले सप्तम दीक्षांत समारोह के मौके पर इन विभूतियों को इस सम्मान से नवाजा जाएगा।
मीडिया प्रभारी डॉ. राकेश चन्द्र रयाल ने बताया कि बैठक में कार्यपालिका की 35वीं बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि की गई तथा हाल ही में सम्पन्न विद्या परिषद, वित्त समिति तथा परीक्षा समिति की बैठकों के कार्यवृत्त पर अनुमदोन प्रदान किया गया।