निकाय चुनाव : मायावती ने बुलाई बैठक

लखनऊ। नगर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बड़ी बैठक बुलाई है। तीस 30 दिसम्बर को होनी वाली इस बैठक में पार्टी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

ओबीसी आरक्षण को लेकर दायर की गई याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने फैसला सुना दिया है। कोर्ट ने राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग को आदेश में कहा है कि ओबीसी आरक्षण के बिना ही 31 जनवरी 2023 तक निकाय चुनाव करा लिए जाए। कोर्ट के इस फैसले के बाद राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गई है।

कोर्ट के फैसले के बाद निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की क्या रणनीति रहेगी और पार्टी मजबूती से चुनाव में कैसे उतरेगी? इन सभी मुद्दे को लेकर बसपा ने 30 दिसम्बर को बैठक बुलाई है। इस बैठक में पार्टी के सभी बड़े नेता, मंडल कोऑर्डिनेटर, सेक्टर कोऑर्डिनेटर, बामसेफ के जिलाध्यक्ष एवं पार्टी जिलाध्यक्ष बुलाए गए हैं। इसमें निकाय चुनाव एवं लोकसभा चुनाव-2024 दोनों पर मंथन होगा।

Leave a Reply