रुड़की । साहित्यकार श्रीगोपालनारसन एडवोकेट ने गुरुग्राम के ब्रह्माकुमारीज ओम शांति रिट्रीट सेंटर पर हुए 3 दिवसीय राष्ट्रीय न्यायविद सम्मेलन में देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा को अपनी पुस्तके ‘श्रीमद्भागवत गीता शिव परमात्मा उवाच’ व ‘दादी जानकी एक व्यक्तित्व’ भेंट की।न्यायमूर्ति मिश्रा ने आध्यात्मिक लेखन को देश व समाज के लिए प्रेरक बताया व पुस्तकों को देखकर खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर ओम शांति रिट्रीट सेंटर गुरुग्राम की निदेशक राजयोगिनी आशा दीदी व ब्रह्माकुमारीज विधि प्रभाग के चेयरमैन बीके ब्रजमोहन भाई व डिप्टी चेयरपर्सन राजयोगिनी पुष्पा दीदी आदि मौजूद रहे।
श्रीगोपालनारसन विभिन्न विषयों पर अभी तक 19 पुस्तकें लिख चुके है और उपभोक्ता जागरूकता पर लंबे समय से काम कर रहे है।