शिमला। हिमाचल प्रदेश की वादियों में व्हाइट क्रिसमस मनाने पहुंचे सैलानियों को हिमपात न होने के कारण निराश होना पड़ा लेकिन उन्हें न्यू ईयर पर हिमपात की उम्मीद है और बर्फवारी में नववर्ष का मजा लेने के लिये इस बार रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक यहां पहुंच गए हैं।
कोरोना महामारी के बाद प्रदेश में एक बार फिर सैलानियों की आमद बढ़ी है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार पिछले दो सालों की भरपाई हो जाएगी। कुल्लू जिले के मनाली और लाहौल स्पीति में नववर्ष का जश्न मनाने पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा है।
दिन-प्रतिदिन लाहौल स्पिति में सैलानियों की आवाजाही की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है। पिछले दो दिनों और 24 घंटों के दौरान अटल सुरंग रोहतांग से 19383 वाहनों का आवागमन हुआ। इन वाहनों में प्रदेश के अन्दर और बाहर के पर्यटकों की काफी संख्या में आवाजाही रही।
व्हाइट क्रिसमस मनाने पहुंचे सैलानियों को हालांकि इस बार भी निराश होना पड़ा लेकिन उन्हें नववर्ष पर हिमपात की उम्मीद है और हिमाचल में एडवांस बुकिंग का सिलसिला जारी है। एचपीटीडीसी के सभी बड़े होटल बुक हो गए हैं।
इनमें द चायल पैलेस होटल सोलन, रोहतांग मनालसु होटल मनाली, पीटरहॉफ होटल शिमला, होटल हॉलिडे होम (ट्रिपल एच) शिमला, रॉस कॉमन होटल कसौली, किन्नर कैलाश होटल कल्पा, श्रीखंड होटल सराहन रामपुर, क्लब हाउस होटल मैकलोडगंज धर्मशाला, भागसु होटल धर्मशाला, यमुना होटल पांवटा साहिब, कैस्टल नग्गर होटल मनाली, ट्रैकर्स बंगलो होटल जनझेली शामिल हैं।
एचपीटीडीसी के जनरल मैनेजर अशनी सोनी ने कहा कि न्यू ईयर पर हमारे होटलों में डायन एंड डांस, कपल डांस, बेबी डांस, म्यूजिक, केक कटिंग का कार्यक्रम होगा। राजधानी शिमला के जाखू, कुफरी, नालदेहरा, रिज, नारकंडा और तारादेवी घूमने के लिए सैलानी आ रहे हैं।
मनाली के एंसिएंट टेंपल और तिब्बतियन मोनास्ट्रीज, सोलन के कसौली में मंकी प्वाइंट, क्राइस्ट चर्च, कसौली ब्रेवरी, धर्मशाला के मैकलोडगंज (भारत मिनी तिब्बत), स्पीति वैली के काजा, छितकुल, कांगड़ा के बीर बिलिंग, चंबा के डलहौजी में ट्रैकिंग और रिवर रांफ्टिंग और कैपिंग के लिए सैलानी आ रहे हैं। विंटर सीजन में पिछली साल के मुकाबले दोगुना बुकिंग हुई है। वर्ष 2021 में जहां 40 से 45 फीसदी टूरिस्ट न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आए, वहीं इस साल 90 फीसदी तक एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
नए साल के जश्न के लिए हिमाचल प्रदेश में प्राइवेट होटल पैक हो गए हैं। राजधानी में नववर्ष के लिए सीमा से ज्यादा गाड़ियां पहुंची हैं। रविवार को शोघी बैरियर से पांच हजार गाड़ियों ने शिमला शहर में एंट्री की है।
इस पर जिला प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आने वाली छोटी गाड़ियों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि जिसके पास होटल बुकिंग का प्रमाण होगा, उसे ही शहर में एंट्री दी जाएगी।