मिंस्क । बेलारूस की राजधानी मिंस्क में शनिवार को एक रिहायशी इमारत में आग लगने से एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गये। देश की जांच समिति ने यह जानकारी दी।
समिति की प्रेस सेवा की ओर से जारी बयान में कहा गया, जांच के अनुसार, आज तड़के लगभग 3.30 बजे शेवचेंको बुलेवार्ड पर एक आवासीय इमारत की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। घटना के परिणामस्वरूप, एक बच्चे सहित छह लोगों की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि बेलारूसी आपातकालीन स्थिति मंत्रालय के कर्मचारियों ने इमारत से 20 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। बेलारूस के स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस सेवा ने कहा कि आग के दौरान घायल हुए एक बच्चे सहित तीन लोगों को गंभीर हालत में भर्ती किया गया है।
मंत्रालय ने टेलीग्राम पर लिखा,‘‘सभी की हालत गंभीर है। बच्चे का इलाज वेंटिलेटर के जरिये किया जा रहा है। डॉक्टर उनकी स्थिति को स्थिर करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। घटना के कारणों और परिस्थितियों की जांच की जा रही है।