किच्छा । 24 घंटे से किच्छा चीनी मिल में पेराई सत्र के बंद होने की किसानों द्वारा किए गए शिकायत पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने चीनी मिल पहुंचकर अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मार्तोलीया से कड़ी नाराजगी व्यक्त की एवं कहा कि तत्काल तकनीकी समस्या को ठीक कर चीनी मिल को सुचारू किया जाए जिससे किसानों को परेशानी ना हो।
बताते चलें कि पिछले 24 घंटे से किच्छा चीनी मिल का पेराई सत्र ठप है टरबाइन नंबर 1 में कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण चीनी मिल का पेराई सत्र 24 घंटे से बंद है, इसकी शिकायत आज पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के आवास पहुंचकर दर्जनों किसानों ने की, जिसका संज्ञान लेते हुए किसानों के साथ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने चीनी मिल पहुंचकर अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मार्तोलिया से कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि किसके कारण मिल में तकनीकी खराबी हो रही है जिस कारण पेराई सत्र बाधित हो रहा है, कहा की जिम्मेदारी तय कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को बताया कि टरबाइन नंबर 1 में कुछ तकनीकी खराबी के कारण पिछले 24 घंटे से चीनी मिल का पेराई सत्र बंद है गाजियाबाद से आवश्यक सामान को मंगाया गया है देर रात चीनी मिल में पेराई चालू कर दी जाएगी! पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के चीनी मिल पहुंचने कि सूचना पर चीनी मिल ट्रांसपोर्टरों ने भी अपनी समस्या से पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को अवगत कराया बताया कि चीनी मिल द्वारा गन्ना ढूलान का मूल्य कम कर हमें काम दिया गया है।
नैनीताल जिले के लालकुआं व बिंदुखतता से गन्ना लाने वाले गाड़ियों को अनावश्यक रूप से पुलिस परेशान कर रही है जिसका संज्ञान लेकर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल से वार्ता कर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने गन्ना ढूलान कर रहे गाड़ियों को पुलिस द्वारा अनावश्यक परेशान ना करें को कहा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को आश्वस्त किया कि उनके उनके द्वारा संबंधित कोतवाली क्षेत्र को निर्देशित कर गन्ना ढलान कर रही गाड़ियों को ना परेशान करने को तत्काल निर्देशित किया जाएगा।
ट्रांसपोर्टरों के गन्ना दुल्हन की गाड़ियों को परिवहन अधिकारी द्वारा रोके जाने एवं अधिकतम जुर्माना लगाने की शिकायत पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि आज ही वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व परिवहन मंत्री चंदन रामदास से फोन से वार्ता कर इस समस्या का समाधान कराएंगे। इस दौरान मुख्य रसायन एसके मिश्रा, उदय भान यादव, लक्ष्मी पाल, संदीप अरोरा, खेम करण कश्यप, मनमोहन सक्सेना, मुकेश कोली, पंकज गुप्ता, चंदन जायसवाल, नितिन गुप्ता, नरेंद्र ठुकराल, शेर सिंह, मनजिंदर सिंह चीमा, नंदलाल यादव, श्याम सिंह बिष्ट, विजेंद्र यादव उपस्थित थे।