भारतीय थल सेना का अभिन्न अंग बने 314 युवा

भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में अंतिम पग भरते ही 314 नौजवान भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। इनके साथ ही 11 मित्र देशों के 30 विदेशी कैडेट भी पास आउट हुए। मध्य कमान के जीओसी इन सी ले जनरल योगेंद्र डिमरी ने परेड की सलामी ली।
सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर मार्कर्स काल के साथ परेड शुरू हुई। भारत माता तेरी कसम तेरे रक्षक बनेंगे हम, आइएमए गीत पर कदमताल करते जेंटलमैन कैडेट ड्रिल स्क्वायर पर पहुंचे तो लगा कि विशाल सागर उमड़ आया है। एक साथ उठते कदम और गर्व से तने सीने दर्शक दीर्घा में बैठे हरेक नागरिक के भीतर ऊर्जा का संचार कर रहे थे। परेड के बाद निजाम पवेलियन में आयोजित पीपिंग व ओथ सेरेमनी में भाग लेने के बाद सभी जेंटलमैन कैडेट सेना में अफसर बन गए हैं।

 

इन्हें मिला अवार्ड

स्वार्ड आफ आनर- पवन कुमार

स्वर्ण पदक – पवन कुमार

रजत पदक- जगजीत सिंह

रजत पदक TGC – अभिषेक शर्मा

कांस्य पदक – श्री प्रापु लिखित

बेस्ट विदेशी कैडेट्स – अश्विन

चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर- जोजिला कंपनी

Leave a Reply