देहरादून। प्रतिरक्षण कार्यक्रम को घ्यान में रखते हुए एवं सुदृढीकरण हेतु गढ़वाल मण्डल एवं कुमाउ मण्डल की दो दिवसीय त्रैमासिक समीक्षा बैठक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के साभागार में आयोजन किया गया।
जिसके परिप्रेक्ष में राज्य स्तर पर आज गढवाल मण्डल की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में गढवाल मण्डल के जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी तथा जिला डाटा प्रबन्धक द्वारा प्रतिभाग गया।
बैठक में सर्वप्रथम राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत नियमित टीकाकरण में डिप्थीरिया ¼DPT½] MR 1st ,oa MR 2nd तथा टीडी 10 व टीडी 16 की वैक्सीन इत्यादि से सम्बन्धित आवष्यक बिन्दुओं पर प्रकाष डाला गया। उक्त बैठक में जनपदों को लक्ष्य के सापेक्ष प्राप्त कवरेज में सुधार किये जाने हेतु निर्देश दिये गये। तथा ब्लाॅक वार हेड काउण्ट सर्वे एवं अर्बन क्षेत्र हेतु माईक्रोप्लान तैयार किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
एसएमओ. डब्लूएचओ द्वारा जनपदों को अवगत कराया गया है कि MR से सम्बन्धित केसों को समयानुसार रिपोर्ट किया जाना है। साथ ही MR elimination द के सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध कराते हुए वर्ष 2023 तक खसरा और रूबेला युक्त टीके की प्रत्येक खुराक हेतु 95ः कवरेज प्राप्त किये जाने के लिए निर्देषित किया गया है। बैठक में नवीन वैक्सीन FIPV से सम्बन्धित दिशा-निर्देश जनपदों के साथ साझा की गयी।
अंत में डा. सरोज नैथानी, निदेषक (एन.एच.एम.) द्वारा प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत नियमित टीकाकरण में जनपदों को ब्लाॅक स्तर पर सर्वे व निरीक्षण करने की आवश्यकता है। साथ ही MCP (Mother and Child Protection card) से सम्बन्धित जानकारी ब्लाॅक स्तर तक पहॅुचाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में निदेशक द्वारा 0-7 वर्ष की आयु के बच्चोें के टीकाकरण हेतु gsrq Special Immunization Week3 Phaseकिये जाने हेतु अवगत कराया गया। जिसमें 5 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों को डत् तथा 7 वर्ष तक के छूटे हुए बच्चों को MR द्वितीय की डोज दी जानी है। जिस हेतु जनपदों द्वारा गर्भवती माताओं एवं 0-7 वर्ष की आयु के लेफ्ट आउट और ड्राप आउट बच्चों का हेड काउण्ट सर्वे (ब्लाॅक वार) करने हेतु निर्देषित किया गया। निदेषक द्वारा जनपद एवं ब्लाॅक स्तर पर प्रतिरक्षण कार्यक्रम से सम्बन्धित प्रशिक्षण व समीक्षा बैठकें करवाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
बैठक में कार्यक्रम अधिकारी, प्रतिरक्षण, स्टेट कोल्ड चेन आफिसर, (प्रतिरक्षण), वैक्सीन लाॅजिस्टिक मैनेजर, (प्रतिरक्षण), डी.ई.ओ. प्रतिरक्षण, एस.पी0.ओ. यूएनडीपी, पीओ गढ़वाल मण्डल, यूएनडीपी तथा पीएसआई के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।