सीबीआई ने रेलवे डिप्टी चीफ इंजीनियर को रिश्वत लेते पकड़ा

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में तैनात उत्तर रेलवे के एक उप मुख्य अभियंता (निर्माण) को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने बताया कि लखनऊ में चारबाग परियोजना के काम को लेकर उप मुख्य अभियंता आरोपी अरुण कुमार मित्तल ने फर्म के बिल पास करने के एवज में शिकायतकर्ता से रिश्वत मांगने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

बयान में कहा गया है कि सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को शिकायतकर्ता से कथित रूप से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के दिल्ली और लखनऊ परिसरों में तलाशी ली गई, जिसमें 38 लाख रुपये नकद और अन्य संपत्ति बरामद हुई हैं।

Leave a Reply