दिलचस्प है गुजरात चुनाव, खड़गे का दावा, बहुमत से बनेगी कांग्रेस सरकार

नयी दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच ही मुख्य मुकाबला होता रहा है। लांकि, आम आदमी पार्टी की वजह से इस बार चुनाव काफी दिलचस्प माना जा रहा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने साफ तौर पर कहा है कि गुजरात में उनकी पार्टी सरकार बनाने जा रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुमत हासिल करेगी और सरकार बनाएगी। आपको बता दें कि भले ही गुजरात में भाजपा और आम आदमी पार्टी की प्रचार काफी सुनाई दे रही है। लेकिन कांग्रेस कहीं ना कहीं जमीन पर काम करती हुई दिखाई दे रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी रैलियों में कहा था कि कांग्रेस गांव में घर-घर जाकर प्रचार कर रही है, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। वैसे देखा जाए तो आम आदमी पार्टी से चुनौती मिलने के बावजूद भी भाजपा कांग्रेस पर ही जबरदस्त तरीके से हमलावर है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगा रहे हैं।

लेकिन यह बात भी सत्य है कि कांग्रेस इस बार गुजरात में प्रचार में थोड़ी कमजोर नजर आ रही है। इसका कारण यह भी है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उस तरीके से गुजरात में प्रचार नहीं किया है। अब तक गुजरात में राहुल गांधी ने सिर्फ दो रैलियों को संबोधित किया है

Leave a Reply