दोबारा पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए आफताब को एफएसएल ले जाया गया

नई दिल्ली। श्रद्धा वॉकर की हत्या का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को फिर से रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) ले जाया गया। गुरुवार को बुखार की शिकायत के बाद आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट बीच में ही रोक दिया गया था।

सूत्रों के मुताबिक, आफताब से पूछे गए कई सवालों के जवाब से कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है जो पुलिस को हत्या के मामले की जांच में मदद करेगी। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा कि इस मामले में पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट अनिवार्य है, क्योंकि पूछताछ के दौरान आफताब सही जवाब नहीं दे रहा और पूछताछकर्ताओं को गुमराह करने की भी कोशिश कर रहा है।

श्रद्धा और आफताब की मुलाकात 2018 में डेटिंग ऐप ‘बंबल’ के जरिए हुई थी। वह मुंबई से आकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक ही घर में रह रहे थे। 18 मई को, आफताब ने कथित तौर पर श्रद्धा की हत्या कर दी और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया और 18 दिनों तक शरीर के अंगों को दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर फेंकता रहा।

Leave a Reply