महिलाओं की सजगता के लिए गोष्ठी का आयोजन

देहरादून । राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) देहरादून द्वारा
डॉ. हिमांग्शु दास के निर्देशन में राष्ट्रीयअन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्वसंध्या दिवस धूमधाम से मनाया गया।

राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के निदेशक के मार्गदर्शन में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्वसंध्या में राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून के सामुदायिक रेडियो 91.2 NIVH Hello Doon द्वारा दृष्टि दिव्यांग और अन्य सभी महिला कर्मचारियों को जागरूक और अपने अधिकारों के प्रति सजगता हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर एडवोकेट श्रीमति लता राणा को आमंत्रित किया गया था। लता एक प्रसिद्ध वकील होने के साथ साथ नैनीताल हाईकोर्ट की जुडिशियल मेंबर भी हैं। इसके अलावा कई सामजिक कार्यों (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) से भी जुडी हुई हैं।

लता  के साथ मिस सुनीता जो कि पैरा लीगल वोलेन्टियर हैं भी लता  के साथ जुडी हुई हैं। इस खास अवसर पर लता जी ने महिलायों से जुड़े मुद्दों पे बात की।दृष्टि दिव्यांग महिलायों ने खुलकर अपनी समस्याओं से जुड़े सवाल किये।लता ने बड़ी ही कुशलता से उनके सवालों के जवाब दिए। इस कार्यक्रम का संचालन दृष्टि दिव्यांग छात्रा फिजी गोयल ने किया। इस अवसर पर संस्थान के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, प्रशिक्षणार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply