रिश्वत के आरोप में सीजीएसटी अधीक्षक गिरफ्तार

नयी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुजरात के सर्किल-6 में सेंट्रल एंड सर्विस टैक्स पर रोक लगाने वाले एक अधीक्षक को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई सूत्रों ने यह जानकारी दी। सीबीआई ने बयान में बताया कि कांधला बंदरगाह पर सीमा शुल्क अधीक्षक के रूप में अपनी पिछली पोस्टिंग के दौरान उन्होंने कंटेनरों को खाली कराने के लिए शिकायतकर्ता से 2.40 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता को 2.40 लाख रुपये का भुगतान करने के लिए कहा ताकि उसे आडिट से बचाया जा सके, जिसे उसने अनुचित लाभ का भुगतान नहीं करने पर संचालित करने की धमकी दी। सीबीआई ने पीड़ति की शिकायत पर जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से कथित तौर पर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के कार्यालय और आवासीय परिसर में तलाशी ली गई, जिसमें उसके आवासीय परिसर से 6.50 लाख रुपये और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए।

Leave a Reply