जम्मू-कश्मीर में 14 खेल निकायों में होंगे चुनाव

जम्मू। जम्मू-कश्मीर खेल परिषद ने कामकाज में पारदर्शिता लाने के मकसद से 14 खेल निकायों को नई मतदाता सूची जमा करने और चुनाव समय पर कराने के निर्देश दिये है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में करीब 14 खेल संघ अवैध रूप से काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, इस तथ्य के बावजूद कि उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है, ये खेल निकाय जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के बैनर तले गतिविधियाँ कर रहे हैं, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। जब तक चुनाव नहीं कराए जाते और मान्यता के साथ संबद्धता में संशोधन नहीं किया जाता, इन निकायों को अमान्य माना जाएगा।

 

Leave a Reply