नयी दिल्ली। तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी, नगर प्रशासन और शहरी विकास मंत्री के टी रामाराव ने हैदराबाद में 11 फरवरी 2023 को होने वाली फॉर्मुला ई-चैंपियनशिप की उलटी गिनती शुरू करते हुए कहा है कि दुनियाभर के रेसरों की मेजबानी करना उनके लिये सम्मान की बात है।
रामाराव ने 2023 हैदराबाद ई-प्री की 100 दिनों की उलटी गिनती शुरू करते हुए शनिवार को कहा, ”फॉर्मुला ई-चैंपियनशिप के लिये दुनियाभर से रेसरों का स्वागत करना हमारे लिये सम्मान की बात है। यह हमारे लिये गौरव का क्षण भी है, क्योंकि हैदराबाद दुनिया के उन 13 शहरों में से एक है जहां इसका आयोजन हो रहा है।
साथ ही, इसका उद्देश्य राज्य में दीर्घकालिक परंपराओं और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना है।हैदराबाद में होने वाला आयोजन फॉर्मुला ई-चैंपियनशिप का नौंवा सीजन होगा।
जनवरी से जुलाई 2023 तक होने वाले सीजन की 17 में से चार रेस हैदराबाद में तेलंगाना सरकार और ग्रीनको की मेजबानी में आयोजित होंगी।
डीकार्बोनाइजेशन समाधान कंपनी ‘ग्रीनको’ के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार चलामलसेट्टी ने कहा, ”हम तेलंगाना सरकार की साझेदारी और भारत सरकार के समर्थन में इस दुनिया के मनपसंद खेल और भारत की पहली फॉर्मुला ई-रेस की मेजबानी करने के लिये उत्सुक हैं।
एक हैदराबादी होने के नाते मैं खुश हूं कि दुनिया के सबसे पर्यावरण हितैषी शहर में सबसे पर्यावरण हितैषी रेस का आयोजन होगा।
फॉर्मुला ई विश्व चैंपियनशिप ने लोगों के बीच उत्साह बढ़ाने के लिये इस अवसर पर नयी जनरेशन-3 कार को लोगों के सामने पेश किया। फॉर्मुला ई के सह-संस्थापक और चैंपियनशिप अधिकारी एलबर्टो लोंगो ने कहा, ”हम भारत में पहली बार फॉर्मुला ई चैंपियनशिप को लाकर और नये दर्शकों के सामने अपनी जनरेशन-3 कार प्रदर्शित करके बेहद खुश हैं।
हम कुछ समय से इसके बारे में विचार कर रहे थे, और इसलिए हम 11 फरवरी को हैदराबाद में रेसिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।