प्रतिमा भौमिक ने किया निरीक्षण

देहरादून । देहरादून स्थित राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, में केंद्रीय मंत्री कुमारी प्रतिमा भौमिक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान का भ्रमण एवं निरक्षण किया गया ।
मंत्री द्वारा संस्थान में अध्ययनरत दृष्टिबाधित छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षणार्थीयों के साथ संवाद किया गया ।

मंत्री द्वारा सभी छात्र-छात्राओं एवं प्रशिक्षणार्थीयों के द्वारा किये जाने वाले पाठ्यक्रमों के बारे में जाना तथा उनकी कठिनाईयों के बारे में भी संवाद किया ।मंत्री द्वारा अपने उदघोषण में भारत सरकार के द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया ।उनके द्वारा देश भर के विभिन्न केन्द्रों जहाँ पर विकलांग बचचो कि शिक्षा एवं पुनर्वास का कार्य किया जा रहा है, उसके बारे में भी अपने अनुभव साझा किये । मंत्री द्वारा संस्थान की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में भी बताया तथा संस्थान को यह भरोसा दिया कि दृष्टिबाधित कि शिक्षा एवं पुनर्वास कि लिए जो भी आवश्यक सहयोग होगा भारत सरकार वह सभी सहयोग प्रदान करेगा ।मंत्री द्वारा प्रधान मंत्री नरन्द्र मोदी के द्वारा दिए गये दिव्यांगजन शब्द के बारे में भी विस्तार से चर्चा की ।
कुमारी प्रतिमा भौमिक ने संस्थान में अध्ययनरत दृष्टि दिव्यांगजन को मोबाइल एवं लैपटॉप प्रदान किया एवं संस्थान के सभी संस्थान के सभी दृष्टि दिव्यांगजन को स्मार्ट केन देने के लिये निर्देशित किया ।

इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के संयुक्त सचिव राजेश कुमार यादव भी उपस्थित रहे ।
मंत्री द्वारा संस्थान के कमुनिटी रेडियो एवं राष्ट्रीय सुगम्य पुस्तकालय का भी निरक्षण किया इसके उपरांत मंत्री एवं संयुक्त सचिव द्वारा संस्थान में वृक्षारोपण एवं संस्थान के शीघ्र हस्त केंद्र का भ्रमण कर वहां पर उपलब्ध विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का निरक्षण किया गया ।

Leave a Reply