हरिद्वार। भूखंड का दाखिल खारिज कराने के एवज में रिश्वत मांग रहे रजिस्ट्रार कानूनगो राजेश मारवा को देहरादून विजिलेंस टीम ने रंगे हाथों दबोच लिया। करीब 7 घंटों की पूछताछ के बाद विजिलेंस ने रजिस्टर कानूनगो को गिरफ्तार कर देहरादून ले गई। आपको बता दें हरिद्वार निवासी संजय सिंह ने विजिलेंस मुख्यालय में 18 अक्टूबर को खुद पहुंचकर रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत की थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पत्नी के नाम पर एक भूखंड खरीदा था जिसका दाखिल खारिज करने के लिए रजिस्ट्रार कानूनगो ने इसके लिए 28 सो रुपए की रिश्वत मांगी थी।
तहसील परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब देहरादून से विजिलेंस टीम हरिद्वार तहसील परिसर में पहुंची और रजिस्ट्रार कानूनगो को रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया।
वही जब पूछताछ करने के बाद कानूनगो मीडिया से मुखातिब हुए तो उनका कहना है मुझको जबरन फसाया जा रहा है मुझको षड्यंत्र के साथ फसाया गया है और सभी आरोप निराधार हैं।