नयी दिल्ली।गुजरात के मोरबी कस्बे में मणि मंदिर के पास मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज टूटने से पुल पर सवार करीब 150 लोग डूब गए। उनमें से अब तक तीस लोगों की मौत की खबर है। ऐसा अनुमान है कि जिस समय यह पुल गिरा उस समय 150 से 400 लोग उस पर सवार थे।
प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, केबल ब्रिज को पांच दिन पहले नवीनीकरण के बाद फिर से शुरू किया गया था।
पुल गिरने से कई लोग नदी में गिर गए। बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से पुल गिरने के बाद नदी में गिरे लोगों को बचा रहा है। हादसे के बाद केबल ब्रिज की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें नजर आ रहा है कि ब्रिज बीच से टूटकर नदी में समा गया है।