- कैंट विधायकसविता कपूर रही मुख्य अतिथि
- सोशल अवयेरनेस कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं केविजेताओं की हुई घोषणा
देहरादून। सरस मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रहीं मा. विधायककैंट श्रीमती सविता कपूर जी,प्रतिदिन दोपहर के समय, आपका बिज़नेस सोल्यूशेंस द्वारा आयोजित सोशल अवयेरनेस प्रोग्राम के दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न स्कूल के प्रतिभागी विद्यार्थियों के साथ प्रतिदिन सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की और बच्चों का ज्ञानवर्धन किया।
इस क्रम में कोआई.पी.एस, सी.ओ सदर सर्वेश पंवार, दिनांक 8को पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ डॉ. समीर सिन्हा (आई.एफ.एस), दिनांक 9 को अपर सचिव कौशल विकास रूचि मोहन रयाल (आई.ए.एस)।
दिनांक 10 को सचिव स्वास्थ्य/ मिशन निदेशक नेशनल हेल्थ मिशन डॉ.आर.राजेश कुमार और निदेशक एनएचएम डॉ. सरोज नैथानी, दिनांक 11 को अपर सचिव ग्राम्य विकास आनंद स्वरुप (आई.ए.एस), दिनांक 12 को नमामि गंगे कीपरियोजना निदेशक उदय राज(आई.ए.एस) की टीम।
दिनांक 13 को अपर मुख्य सचिव उत्तराखंड राधा रतूड़ी (आई.ए.एस) एवं पूर्व डी.जी.पी और उम्दा लेखक अनिल रतूड़ी (आई.पी.एस), दिनांक 14 को सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग हरि चन्द्र सेमवाल (आई.ए.एस), और दिनांक 15 कोसचिव शिक्षारवि नाथ रमन (आई.ए.एस), शिक्षा महानिदेशक बंसीधर तिवारी (आई.ए.एस) एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल सती ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और बच्चों का मनोबल बढाया और साथ ही इस आयोजन की भी बहुत सराहना की।
वहीं, प्रतिदिनविभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसका परिणाम समापन समारोह में घोषित किया गया, दिनांक 7 अक्टूबर कोदून हेरिटेज स्कूल की आयुषी रावत ने प्रथम, अनन्या बंसल ने द्वितीय और अनुश्री बहुगुणा ने तृतीय स्थान पाप्त किया । दिनांक 8 कोगुरु नानकगर्ल्ज़ इंटर कोलेज की विनिशा थापा ने प्रथम, अंजलि रौतेला ने द्वितीय और बुशराने तृतीय स्थान प्राप्त किया, दिनांक 9 को एनडीएस ऋषिकेश की आकृति बिष्ट ने प्रथम, यतुर दुवेदी ने द्वितीय और आयुष कंडवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । दिनांक 10 को अटल उत्कृष्ट बरोटीवाला की प्राची राठोर नेप्रथम, साक्षी ने द्वितीय और नंदिनी शर्मा ने तीसरा स्थान पाप्त किया। दिनांक 11 को बालिका निकेतन देहरादून की रोशनी ने प्रथम स्थान, मानसी ने द्वितीय, समीरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, दिनांक 13 को गुरु नानक की नंदिनीप्रजापति ने प्रथम, जाकिया ने द्वितीय औरख़ुशी सैनी नेतृतीय स्थान प्राप्त किया। दिनांक 14 को श्री गुरु राम राय से प्राकृति बिष्ट ने प्रथम, डी.ऐ.वी की आकृति बिष्ट ने द्वितीय और गुरु नानक की नौसीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं प्रतियोगिताके अंतिम दिन, द इंडियन केम्ब्रिज स्कूलकी राशी रावत ने प्रथम, तस्लीम अहमद ने द्वितीय, दून इंटरनेशनल स्कूल के आयुष सेमवाल ने द्वितीय और द इंडियन कैम्ब्रिज स्कूल की ईशा कनोजिया के साथ झ्र साथ गुरु नानक पब्लिक इंटर कॉलेज की दीपाली त्रिभुवन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
शोध एवं विकास विशेषज्ञ और आपका बिज़नेस सोल्यूशेंस की संस्थापिका डॉ. कंचन नेगी ने सभी विजेताओं के नाम की घोषणा की और साथ ही अपर सचिव ग्राम्य विकास विभाग आनंद स्वरुप, मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, परियोजना निदेशक आरसी तिवारी और जिला विकास अधिकारी सुशील डोभाल को आपका बिजनेस सोल्यूशेंस की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया। मुक्य अतिथि के आश्रय वचनों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।