रुद्रप्रयाग। प्रसिद्ध उद्योगपति एवं रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भगवान बद्री विशाल एवं भगवान केदारनाथ के दर्शन किए। बृहस्पतिवार प्रातः साढ़े नौ बजे भगवान बद्रीविशाल के दर्शन किए। यहां उद्योगपति वेद पाठ, गीता पाठ सहित अन्य पूजा में शामिल हुए।
मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने तुलसी माला अंग व से उनका अभिनंदन किया तथा भगवान बद्री विशाल का प्रसाद भेंट किया। इसके पश्चात मुकेश अंबानी ने धाम के रॉवल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भेंट की।
इस अवसर पर मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को 5 करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया।
इस पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मंदिर समिति को प्रदान की गई धनराशि से मंदिर समिति के अधीनस्थ मंदिरों, धर्मशालाओं व संस्.त विद्यालयों के संरक्षण व संवर्धन में मदद मिलेगी।
मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया कि अंबानी परिवार की बद्री विशाल एवं केदारनाथ भगवान के प्रति अगाध आस्था है। वर्ष 2015 से प्रतिवर्ष उद्योगपति मुकेश अंबानी बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन को पहुंच रहे हैैं। बद्रीनाथ एवं केदारनाथ में यात्रियों की सुविधा के लिए जियो 5जी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर उनके द्वारा कार्य शुरू किया गया है।
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम में डॉक्टरों की तैनाती, आईसीयू सुविधा का भी उन्होंने भरोसा दिलाया है। पितृ पक्ष एवं नवरात्रि में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बद्री और केदार में नि:शुल्क भंडारे का भी आयोजन किया। बद्रीनाथ धाम में दर्शन के पश्चात दोपहर में उद्योगपति मुकेश अंबानी केदारनाथ धाम को रवाना हुए।