मॉस्को । रुस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने केर्च जलडमरूमध्य से होने वाले परिवहन, क्रीमिया से जुडे पावर ग्रिड और प्रायद्वीपीय हिस्से को जाने वाली प्रमुख गैस पाइपलाइन की सुरक्षा बढाये जाने को लेकर एक डिक्री पर हस्ताक्षर किये हैं।
क्रेमलिन द्वारा प्रकाशित डिक्री में कहा गया है कि शनिवार को श्री पुतिन ने रुसी संघीय सुरक्षा सेवा को इन सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। शनिवार को 19 किलोमीटर लंबे क्रीमियन पुल पर एक घातक विस्फोट हुआ था।
एक ट्रक में सड़क पुल पर विस्फोट हो गया जिससे क्रीमिया प्रायद्वीप की ओर जा रही एक ट्रेन के सात ईंधन टैंकों में आग लग गई । इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और पुल के दो हिस्से भी आंशिक रूप से ढह गए।
क्रीमिया के प्रमुख सर्गेई अक्स्योनोव ने कहा कि पूरी तरह से जांच पड़ताल के बाद कारों और बसों के लिए यातायात फिर से खोल दिया गया है, जबकि ट्रकों को अब भी जहाजों की मदद से केर्च जलडमरूमध्य को पार करना होगा। रूस के उप प्रधानमंत्री मरात खुसनुलिन ने शनिवार देर रात कहा कि पुल पर रेल सेवा यात्री और मालगाडियों दोनों के लिए पूरी तरह से बहाल कर दी गई है।