नयी दिल्ली। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस ने राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में लीसा चोरों तथा कीड़ा जड़ी के तस्करों पर लगाम कसने की मांग की है।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने एक बयान में कहा कि हाल में चमोली जिले में लिसा चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बहुमूल्य जड़ी बूटियां और वनों से जुड़ी कीमती उपज को चोर और तस्कर लूट रहे हैं और छह काम प्रशासन तथा पुलिस की मिलीभगत से कर रहे है।
इन सब अराजक तत्वो को राजनीतिक संरक्षण मिलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने सरकार से लीसा चोरों और कीड़ा जड़ी माफियाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें , जिससे पहाड़ों में पैदा होने वाली अमूल्य संपदा का राज्य के हित में उपयोग हो सके। उन्होंने बहुमूल्य संपत्तियों, आयुर्वेदिक औषधियों के लुटेरों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने की मांग की है।