सरकार की विफलता है जीडीपी में गिरावट : कांग्रेस

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था की सेहत लगातार बिगड़ रही है और रुपये रिकार्ड स्तर पर कमजोर होने तथा विदेशी मुद्रा भंडार में भारी गिरावट के साथ ही अब विश्व बैंक ने जीडीपी की विकास दर के अनुमान को भी फिर घटा दिया है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुरुवार शाम को विश्व बैंक ने इस साल भारत की अनुमानित जीडीपी दर को तीसरी बार घटाया है और यह अब 7.5 प्रतिशत से घटा कर 6.5 प्रतिशत कर दी गई है।

विश्व बैंक ने भारत में गरीबी बढ़ने पर चिंता जताते हुए खुलासा किया है कि कोविड काल में करीब 5.6 करोड़ भारतीय अत्यधिक गरीबी में चले गए थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान नकारात्मक भूमिका निभाई थी और मोदी सरकार की इन्हीं विफलताओं के कारण अर्थव्यवस्था बदहाल हुई।

Leave a Reply