मां-बेटे सहित चार की अलग-अलग घटनाओं में मौत

देहरादून । तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में मां, बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना रायवाला अंतर्गत,  छिदरवाला इंटर कॉलेज के सामने एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई।

सूचना पर चीता मोबाइल मौके पहुंची तो पाया कि अस्थि विसर्जन के लिए सफेद रंग की बलेनो कार नंबर एचपी23डी-0932 से हरिद्वार जा रहे लोगों ने पैदल जा रहे दो लोगों (1महिला,1पुरुष ) को टक्कर मार दी।

दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उपरोक्त महिला भवानी देवी पत्नी जयपाल सिंह, उम्र 63 वर्ष अपने पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी बिष्ट कॉलोनी आशा प्लॉट छिददर वाला, उम्र 41 वर्ष को छोड़ने के लिए सड़क पर आई थी। उसको जर्मनी देश जाना था।

दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है। एक्सीडेंट करने वाले कार चालक मनीष कुमार पुत्र श्री प्रकाश निवासी बिलासपुर, थाना शाह तलाई, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश को सबंधित कार सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरी घटना थाना नेहरू कालोनी अंतर्गत, अजबपुर कला में हुई।

जहां एक निर्माणाधीन मकान में लोहे की सरिया चढ़ाते समय ग्यारह हजार किलोवाट की विद्युत लाइन की चपेट में आकर धीरज चौहान पुत्र श्री रंगीलाल चौहान निवासी गांव व पोस्ट दूलती, थाना निघासन, जिला लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) हाल पता द्वारा, रामू (18) निवासी डांडी वाली मोथरोवाला, थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून, नामक श्रमिक की मौत हो गई।

इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद में शनिवार देर शाम आपसी झगड़े में घायल गुलाम नबी (45) पुत्र वज़ीर अहमद, की मौत उपचार के दौरान, देहरादून में पेनिसिया अस्पताल में हो गयी।

Leave a Reply