28 साल बीतने पर भी रामपुर तिराहा कांड के दोषियों को सजा न मिलना दुर्भाग्यपूर्ण

रुड़की।साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन ने रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर उत्तराखंड आंदोलन के शहीदों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।उन्होंने कहा कि रामपुर तिराहा कांड के दोषियों को 28 साल बीतने पर भी सजा न मिल पाना राज्य सरकार की शिथिलता का प्रमाण है।

उन्होंने जहां इस अवसर पर उत्तराखंड आंदोलनकारियों के लंबित चिन्हीकरण का मुद्दा उठाया वही राज्य में बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार पर भी चिंता प्रकट की।श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि पृथक राज्य के रूप में उत्तराखंड को लेकर जो स्वप्न राज्य आंदोलन के शहीदों ने देखा था,वह आज तक भी साकार नही हो पाया है।

उन्होंने रामपुर तिराहा कांड के लिए दोषी तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार के अधिकारियों को सजा दिलाए जाने के लिए राज्य सरकार की तरफ से कड़ी पैरवी किए जाने की जरूरत बताई।उन्होंने मौजूदा समय मे भर्ती में भ्रष्टाचार व अंकिता भंडारी हत्याकांड जैसी घटनाओं को शर्मनाक बताया और उनके दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।

Leave a Reply