नयी दिल्ली। उत्तराखंड के चिह्नित आंदोलनकारी भी गांधी जयंती पर अंकिता भंडारी हत्याकांड के विरोध में ‘उत्तराखंड क्रांति दल’ के राज्य बंद रखने के एलान का समर्थन करेंगे।
उत्तराखंड में राज्य निर्माण आंदोलनकारियों के सबसे बड़े संगठन चिह्नित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक एवं प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि उनका संगठन 02 अक्टूबर को उत्तराखंड क्रांति दल द्वारा आयोजित राज्य बंद को पूर्ण समर्थन देगा।
प्रताप ने कांग्रेस नेतृत्व से भी बंद को समर्थन दिए जाने की अपील की है। उन्होंने अन्य विपक्षी दलों से भी आंदोलन में शामिल होने का आग्रह किया है। इस बीच कांग्रेस विचार विभाग की प्रमुख जया शुक्ला ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर सवाल उठाए और कहा कि अंकिता का शव 24 सितंबर को बैराज में मिला तो छह दिन पानी में रहने पर उसका शरीर क्यों नहीं फूला और मछलियों ने क्यों नहीं काटा।
जब पहले गोताखोरों ने बैराज में शव ढूँढा तब शव क्यों नहीं मिला। इससे स्पष्ट है कि शव को रिजोर्ट में छिपाकर रखा गया और साक्ष्य मिटाने को बुलडोजोर चलाया गया।