यूक्रेन के चार इलाके रूस में शामिल

मॉस्को । राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने  यूक्रेन के चार इलाकों को रूस में शामिल करने के दस्तावेजो पर हस्ताक्षर किये

पुतिन ने  क्रेमलिन में आयोजित एक समारोह में यूक्रेन के दोनेत्स्क, लुहांस्क, खेरसोन और जोपोरिज्जिया को रूस में शामिल करने के दस्तावेजो पर हस्ताक्षर किये और इसी के साथ आगामी कुछ दिनों में इन इलाको को औपचारिक रूप से रूस में शामिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

इस दौरान अपने भाषण में  पुतिन ने कहा कि लोगों ने अपनी पसंद बता दी है और इन इलाको को रूस का हिस्सा बनाना यहां के लोगों की इच्छा है। उन्होंने यूक्रेन से अपना सैन्य अभियान रोकने और बातचीत शुरू करने को कहा है।

उन्होंने कहा कि अधिकार में लिए गए नए इलाकों को लेकर कोई बातचीत नहीं की जायेगी। वहीं यूक्रेन का कहना है कि वह अपने इलाको को मुक्त कराने के लिए लड़ाई जारी रखेगा। रूस ने जनमत संग्रह के जरिए इस हिस्सों का विलय किया है। हालांकि संयुक्त राष्ट्र और अधिकतर देश इसे अवैध मान रहे है।

Leave a Reply